Ranchi: सरायकेला-खरसावाँ जिले के चौका थाना पुलिस ने हथियार सप्लायर समेत तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में महाबीर कुमार सिंह, रोहित साव और अहमद अंसारी का नाम शामिल है. सभी आरोपी सरायकेला-खरसावाँ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले है. आरोपी महाबीर कुमार सिंह के पास से 1 पिस्टल, 1 बाइक और 1 मोबाईल, रोहित साव के पास से 1 देशी कट्टा और असलम अंसारी के पास 1 मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार सूचना प्राप्त हुआ कि चौका चौक के आस-पास 1 व्यक्ति अपाची मोटरसाईकिल में सवार अपने साथ अवैध हथियार लिये घूम रहा है. सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल चौका चौक में वाहन चेकिंग प्रारम्भ किया. इसी क्रम में महाबीर कुमार सिंह 1 पिस्टल के साथ पकड़ा गया. उसके निशानदेही पर रोहित साव को 1 देशी कट्टा के साथ खूंटी गांव से पकड़ा गया. दोनो के विरूद्ध चौका थाना (काण्ड सं0-60/24) में मामला दर्ज किया गया. अनुसंधान के क्रम में इन दोनों को हथियार सप्लाई करने वाले सप्लायर अहमद अंसारी को गिरफ्तार किया गया.