Ranchi: दो युवक के बीच एक लड़की को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि जान लेने पर आमादा हो गये. लड़की के साथ दोस्ती को लेकर दोनों में तकरार हुई. और जानलेवा हमला कर दिया हालांकि युवक बच गया. मामला राजधानी रांची के नगड़ी थाना इलाके का है. दो आरोपी दो सगे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. इनमे जुनैद अंसारी और उसके भाई जुबैर अंसारी का नाम शामिल है. दोनो नगड़ी थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट मोहल्ला नारो नगड़ी का रहने वाला है. आरोपी के पास से एक रेगुलर पिस्टल, 5 गोली, दो स्कार्पियों (JH05CB5580 एवं JH01FB3838) और 4 मोबाईल पुलिसने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार नगड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले सज्जाद अंसारी उर्फ वकील के फर्दबयान के आधार पर जुनैद अंसारी और जुबैर अंसारी के विरुद्ध मारपीट करने एवं हथियार तानते हुये दौडाकर मारने के प्रयास में मामला दर्ज किया गया. जिसमे बताया गया कि सज्जाद अंसारी उर्फ वकील एवं आरोपी जुनैद अंसारी दोनो एक ही लड़की के दोस्त थे. सज्जाद को आरोपी दोनो भाई रास्ते से हटाने के लिए हथियार के साथ प्लानिंग के तहत जान मारने के नियत से हमला किया. हालांकि पुलिस तत्परता दिखाते हुये सज्जाद के सुचना पर ग्राम हाईस्कूल मोहल्ला में सद्दाम अंसारी के घर के बाहर से दोनों आरोपी भाई को पकड़ा गया.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed