Ranchi: गुमला थाना पुलिस ने लुट, आर्म्स एक्ट, हत्या समेत कई मामले में आरोपित अपराधी के साथ तीन अपराधी को पुलिस गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से लूटपाट का समान भी बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपी में सुमीत डुंगडुंग, लक्षमण भगत, बुधवा उराँव और बुद्धेश्वर उराँव का नाम शामिल है. सभी आरोपी गुमला जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले है. आरोपी के निशानदेही पर एक रॉयल इनफिल्ड बुलेट, विभिन्न कंपनियों के 3 मोबाइल और लुट में प्रयोग किया गया बाइक पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 22 सितंबर को गुमला थाना क्षेत्र के बाईपास रोड़ में तर्री पतरा के पास शुभम कुमार अपने दो दोस्तों के साथ घुमने के लिए बुलेट मोटरसाईकिल से गया था. इसी क्रम में दो बाइक पर सवार चार अपराधी भय दिखाकर एवं मारपीट कर बुलेट एवं तीन मोबाईल लुट लिया. इस संबंध में गुमला थाना (कांड सं0-343/24) मामला दर्ज किया गया. बीते रविवार को मिली सूचना के आधार पर टोटो बाजार के पास से सुमीत डुंगडुंग, बुद्धेश्वर उराँव और लक्षमण भगत को पकड़ा गया. साथ दो मोबाईल बरामद किया गया. पुलिस को पूछताछ में बताया कि तर्री बाईपास में इन्हीं लोगों ने बुलेट मोटरसाईकिल और तीन मोबाईल को लुटा था. दोनो बरामद मोबाइल भी लूट का है. आज भी अपराध करने के नीयत से आये थे परन्तु पकडे गये. आरोपी के निशानदेही से घटना में शामिल चौथे अपराधकर्मी बुधवा उराँव को लुट के मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया एवं कांड में लुटी गई बुलेट को बुद्धेश्वर उराँव के घर गिण्ड्रा कानाटोली से बरामद किया गया. सुमीत डुंगडुंग के विरूद्ध गुमला एवं सिमडेगा में लुट, आर्म्स एक्ट, रंगदारी तथा हत्या के कई कांडों में आरोपित है. बुद्धेश्वर उराँव भी पालकोट थाना से वर्ष 2023 में जेल जा चुका है.