Ranchi: बोकारो के बालीडीह थाना पुलिस ने मंदिर के नजदीक गांजा बेच रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के निशानदेही पर दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार बालीडीह थाना को गुप्त सूचना मिली की बालीडीह थाना क्षेत्र के रेल फाटक के नजदीक हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति गांजा बेच रहा है. सूचना पर डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम रेल फाटक के नजदीक हनुमान मंदिर के पास से रितेश कुमार मल्लिक को करीब एक किलो गांजा एवं अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस को पुछताछ में रितेश मल्लिक ने बताया गया कि वे जैनामोड़ के रहने वाले वशिष्ठ मिश्रा से गांजा खरीदकर बेचते है. आरोपी के निशानदेही पर जैनामोड़ में छापेमारी कर वशिष्ठ मिश्रा को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से भी गांजा बरामद किया गया. दोनो आरोपी के विरूद्ध बालीडीह थाना (काण्ड सं0 326/24) एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है. गिरफ्तार रितेश कुमार मल्लिक ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि इनके द्वारा गांजा का पुड़िया तैयार कर अपने पास रखे इलेक्ट्रॉनिक तराजू से वजन कर बेचा करते हैं. इनके पास से गांजा पीने में प्रयोग होने वाला चिलम, साफी एवं पुड़िया तैयार करने के लिए करीब 300 ग्राम छोटा पॉलीथीन जप्त किया गया.