Ranchi: झारखण्ड के चक्रधरपुर, चाईबासा,राँची और जमशेदपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. शनिवार सुबह 9.12 बजे जमशेदपुर में भूकंप आया. खरसावां में भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई. करीब 5 सेकंड तक कई जिलों में धरती डोलती रही भूकंप का केंद्र जमशेदपुर, रांची और राउरकेला के बीच बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार अचानक तेज आवाज आई और फिर धरती हिलने लगी. कुछ सेकंड में लोगों को समझ आया कि यह भूकंप है, जिसके बाद लोगों ने घरों से बाहर आना शुरू कर दिया. इसके बाद से ही डर का माहौल बना हुआ है.