Ranchi: रांची एसएसपी मंगलवार को बुंडू स्थित ताऊ मैदान में रांची जिला में चुनाव कार्य के लिए प्रतिनियुक्त अर्धसैनिक बलों को उनके वरीय पदाधिकारियों के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया गया. प्रशिक्षण एवं ब्रीफिंग के दौरान सुरक्षा बलों का मतदान केंद्र पर मतदाता से व्यवहार एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव के लिए की जाने वाली कार्रवाई, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बलों के गमनागमन के दौरान बरती जाने वाली विशेष सावधानी EVM सुरक्षा, सुरक्षा बलों के Induction- Deinduction के बिंदु पर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया. इसके अतिरिक्त रांची जिला के भौगोलिक एवं स्थलाकृतिक परिदृश्य से भी सुरक्षा बलों को अवगत कराते हुए उनके प्रश्नों एवं शंका के बिंदु पर भी ब्रीफिंग प्रदान की गई. इस अवसर पर ग्रामीण एसपी, बुंडू एसडीपीओ एवं बुंडू थाना प्रभारी एवं सीमावर्ती थाना प्रभारी उपस्थित थे.