Ranchi: जमशेदपुर में विधानसभा चुनाव व धनतेरस के मद्देनजर एसएसपी किशोर कौशल सिटी एसपी कुमार शिवाशीष के साथ पैदल गस्त पर निकले. शहर में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस द्वारा कई एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. इस क्रम में एसएसपी सिटी एसपी के साथ शहर के बिष्टुपुर, साकची, कदमा सहित अन्य थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया. पुलिस ने थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त कर कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया. इन प्रयासों का उद्देश्य शांति और सुरक्षा को बनाए रखना है, ताकि नागरिक सुरक्षित माहौल में अपने त्योहारों का आनंद ले सकें. पुलिस का यह कदम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाता है और जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति को मजबूत करता है.