Ranchi: रांची पुलिस अपहरण की सूचना पर छापेमारी कर आधा दर्जन अपराधी को गिरफ्तार किया है. रांची पुलिस साहिबगंज से फोन पर मिली अपहरण की सूचना पर छापेमारी में पीएलएफआई के पूर्व उग्रवादी को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में मूलरूप से साहिबगंज जिले के लखीपुर के साइबर अपराधी आदर्श मंडल, रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के वेदनारायन लेन निवासी शशांक उर्फ विक्की वर्मा, अरगोड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले अनिल प्रसाद, जामताड़ा के मिहिजाम थाना क्षेत्र के कार्तिक धिबर, गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र के नाथपुर निवासी पीएलएफआई के पूर्व उग्रवादी परमेश्वर गोप और बघिमा निवासी गुड्डू कुमार का नाम शामिल है. आरोपी के पास से 9 एमएम का गोली और 8 मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है. बुधवार को घटना की जानकारी देते हुए रांची एसएसपी चंदन सिंह ने बताया बीते मंगलवार को साहेबगंज से फोन आया था कि आदर्श कुमार जो फोन करने वाला का भगीना लगता है का अपहरण कर लिया गया है तथा फिरौती के लिए पंद्रह लाख रूपये का मांग किया गया है. सूचना पर सिटी डीएसपी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कथित तौर पर अपहृत व्यक्ति को पीएन बोस कम्पाउण्ड के एक अपार्टमेन्ट से सकुशल बरामद किया गया. पुलिस की टीम जब पीएन बोस कम्पाउण्ड स्थित अपार्टमेन्ट में पहुंची तो अपहृत व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी मना रहा था. नशे की हालत में मनगढंत रूप से अपने को अपहरण कर फिरौती के तौर पर पंद्रह लाख रूपये माँगे जाने की बात अपने मोबाईल से अपने मामा को बताया था. पुलिस जब आदर्श कुमार के मोबाईल की छानबीन की तो साईबर फ्रॉड करके एक दिन में 5 करोड़ ट्रांजेक्शन किये जाने के साक्ष्य मिले है. वही विक्की वर्मा के मोबाईल में अवैध हथियार और कारतुस के फोटो देख पुलिस सख्ती से पुछताछ की तो 9mm का गोली बरामद किया गया. पीएलएफआई के पूर्व उग्रवादी परमेश्वर गोप के पास से भी गोली बरामद किया गया. परमेश्वर गोप के विरूद्ध हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट और हत्या का प्रयास से सम्बंधित 32 मामले दर्ज है. कार्तिक धीबर के विरूद्ध हत्या का प्रयास, हत्या आर्म्स एक्ट से संबंधित और गुड्डू कुमार के विरूद्ध बलात्कार के 1 मामले दर्ज है.