Ranchi: पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार टाउन थाना का बीते रात निरीक्षण करने पहुंचे. जांच के दौरान लम्बे समय से लंबित कांडों की समीक्षा की गई. अनावश्यक रूप से लंबे से कांड को लंबित रखने एवं कांड में प्रगति नहीं पाए जाने पर संबंधित अनुसंधानकर्ता एवं थाना प्रभारी को भविष्य के लिए सचेत करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया. टाउन थाना क्षेत्र में विगत दिनों में घटित चोरी की घटना एवं ग़स्ती में शिथिलता बरतने के कारण थाना क्षेत्र में प्रतिनियुक्त टाइगर मोबाइल में लंबे समय से प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों को अविलंब हटाने एवं नए पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया गया. वही सीसीटीएनएस में प्रतिनियुक्त आरक्षी कुमार गौरव को कार्य में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने पर लाइन क्लोज किया गया. पेट्रोलिंग पार्टी को मुस्तैदी के साथ भ्रमणशील रहकर समय, स्थान बदल कर वाहन जांच करने का आदेश दिया गया. सभी पुलिस पदाधिकारी, पुलिस कर्मियों को भविष्य के लिए सचेत किया गया कि किसी भी अवैध गतिविधि में संलिप्तता की सूचना प्राप्त होने पर संबंधित कर्मी के विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कारवाई की जाएगी

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed