Ranchi: चाइबासा में नक्सली के विरुद्ध अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने सोनुवा थाना क्षेत्र से 12 बोर का एसबीबीए राइफल बरामद किया है. सर्चिंग अभियान के दौरान सोनुवा थाना क्षेत्र के वनग्राम सतपुरी के आस-पास जंगली क्षेत्र से पुरानी एसबीबीएल 12 बोर राइफल बरामद किया गया.