Ranchi: गढ़वा पुलिस एक घर सहित तीन ठिकानों पर रेड कर बंदूक व कट्टा बरामद किया है. वही तीन आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में पवन कुमार गुप्ता, सुबोध कुमार गुप्ता उर्फ प्रिंस कुमार और राजु कुमार का नाम शामिल है. सभी आरोपी भवनाथपुर के रहने वाले है. आरोपी के निशानदेही पर एक देशी नाली बंदूक, 7 राउंड का एक देशी कट्टा, 6 राउंड का एक देशी कट्टा, KF तथा 325, BW.I. लिखा एक गोली और मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. बुधवार को मामले की जानकारी देते हुए गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि बीती रात को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के पवन कुमार गुप्ता, सुबोध कुमार गुप्ता और राजु कुमार अपने पास अवैध हथियार रखे हुए है. सूचना पर श्री वंशीधर नगर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम छापामारी के क्रम में ग्राम हरिहरपुर भंडार में राजु कुमार के घर के छज्जे पर रखा एक अवैध नाली देशी बंदुक को बरामद किया गया एवं उनका मोबाईल को जप्त किया. छापामारी के क्रम में राजु कुमार के साथ पवन कुमार गुप्ता के घर पर पहुँचे तथा पवन कुमार गुप्ता के निशानदेही पर उनके घर से करीब 150 मीटर की दूरी पर खेत से एक 7 राउंड का देशी कट्टा बरामद किया. उसके बाद राजु कुमार और पवन कुमार गुप्ता के साथ फोटो में दिखे सुबोध कुमार गुप्ता उर्फ प्रिंस कुमार के घर पहुँचे. सुबोध कुमार गुप्ता उर्फ प्रिंस कुमार के निशानदेही पर उनके घर से करीब 400 मीटर की दूरी पर एक खेत में गड़ा एक 6 राउंड देशी कट्टा एवं एक गोली बरामद किया गया. आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की भी योजना बना रहे थे. बरामद हथियार गढ़वा से ही खरीदा गया था. इसकी जानकारी पुलिस को मिली है. पुलिस अब तस्कर की तलाश में जुट गई है.