Ranchi: ईडी की टीम गुरुवार को एक बार फिर साहिबगंज में दबिश दी है. नामांकन से पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव के घर ईडी की टीम दबिश दी है. सुनील यादव आज राजमहल विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्यशी के रूप में नामांकन करने की तैयारी में था. इससे पूर्व ही ईडी की टीम उसके ठिकाने पर रेड करने पहुंची. बताया जा रहा है कि दाहू यादव को तलाश में ईडी की टीम साहिबगंज पहुंची है. ईडी ने अवैध खनन के आरोपी दाहू यादव के साहिबगंज स्थित आवास और परिसर पर रेड की. दाहू यादव फिलहाल फरार चल रहा है. कोर्ट उसके विरुद्ध स्थायी वारंट जारी किया है.