Ranchi: रांची में इन दिनों साधू के वेश में अपराधी महिलाओं को निशाना बना रहा है. इसको लेकर रांची एसएसपी ने आमजनों से अपील करते हुए सूचना देने को कहा है. इसके लिए रांची पुलिस विज्ञप्ति जारी किया है. जारी विज्ञप्ति के अनुसार विभिन्न माध्यमों से ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि राँची जिला के कुछ क्षेत्रों में राहगिरों से साधू,पंडित, महात्मा इत्यादि का छद्‌मवेश बनाकर अपराधिक तत्व ठगी कर रहे है. तथा महिलाओं से उनकी किमती जेवरात, रूपये इत्यादि धोखे में रखकर ठगी कर रहे है. राँची पुलिस आम जनता से अपील करती है कि इस प्रकार के अपराधिक तत्वों की सूचना डायल नं0-112 पर अथवा जिला नियंत्रण कक्ष के मोनं-8987790664 पर दें, ताकि आमजन का ठगी से बचाया जा सकें एवं अपराधिक तत्वों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा सकें.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed