Ranchi: कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआईजी सुरेंद्र झा की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही तैयारी को लेकर बुधवार को बैठक की. बैठक में बोकारो एसपी, सभी एसडीपीओ, डीएसपी, अंचल पुलिस निरीक्षक, थाना, ओपी प्रभारी शामिल हुए. बैठक के क्रम में अबतक की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी. तदोपरांत आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने से संबंधित विचार-विर्मश किया गया. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कांड दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया. अपने-अपने थाना,ओपी में लंबित जमानतीय तथा गैर-जमानतीय वारण्ट, ईश्तेहार एवं कुर्की का त्वरित निष्पादन के साथ फरार और वांछित आरोपी की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया. चुनाव कार्य को बाधित करने वाले के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई को कहा गया. सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध CCA प्रस्ताव भेजने, शांति भंग करने वाले व्यक्तियों का पहचान कर गुण्डा पंजी में नाम प्रविष्टि करने, संपत्ति मूलक कांडों में संलिप्त आरोपी का निगरानी प्रस्ताव भेजना, दागियों का भौतिक सत्यापन कर निरोधात्मक कार्रवाई करने इत्यादि विषयों पर निर्देशित किया गया. मतदान भवनों, सीएपीएफ एवं अन्य बाह्य बलों के आवासन स्थलों का भौतिक निरीक्षण करना सुनिश्चित करने साथ ही इन भवनों में आवश्यकता का आकलन कर अग्रतर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया. बोकारो में अवस्थित 8 इंटरस्टेट और 6 इंटरडिस्ट्रिक्ट चेकनाका को सक्रिय कर कैश, अवैध शराब, ड्रग्स, नारकोटिक्स एवं अन्य अवैध वस्तुओं तस्करी के रोकथाम व जप्ती करने व अवैध शराब एवं अवैध आग्नेयास्त्र के विरुद्ध लगातार छापामारी का निर्देश दिया गया.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed