Ranchi: गिरीडीह के डुमरी एसडीपीओ कार्यालय में इंटर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेशन मीट का आयोजन मंगलवार को किया गया. इसमे डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के अलावे बाघमारा एसडीपीओ, संबंधित थाना प्रभारी और बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के सर्किल इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारी सम्मिलित हुए. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा किया गया. इसमे चेक नाका का क्रियान्वयन,126 127 128 129 r/w 170 &135  BNSS के तहत की जाने वाली कार्रवाई, वैसे वांछित अपराधी जो एक दूसरे जिले में अनुमंडल क्षेत्र में अपराध करते हैं और दूसरे अनुमंडल क्षेत्र में जाकर रहते हैं उनकी सूची आपस में शेयर करने पर विमर्श किया गया. अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध खनिज संपदा आर्थिक अपराध, मुफ्त में बांटी जाने वाले सामग्री जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं कि संबंध में विस्तृत चर्चा हुई. नक्सली के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने के लिए विस्तृत चर्चा हुई ताकि किसी भी तरह से चुनाव प्रभावित न हो. अधिक से अधिक वारंट कुर्की इत्यादि का निष्पादन, जीटी रोड के माध्यम से किसी भी प्रकार की अवैध तस्करी को रोकने पर विशेष चर्चा हुई. सीसीए एवं थाना हाजिरी और आर्म्स वेरिफिकेशन एग्जमसन और कैंसिलेशन पर चर्चा किया गया. 4 M (money power, muscle power, MCC, Misinformation) पर विस्तृत चर्चा की गई.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed