Ranchi: लंबे समय से फरार चल रहे तीन दर्जन मामले में संलिप्त कुख्यात अपराधी मो अख्तर अपने सहयोगी के साथ धनबाद के कतरास पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. आरोपी अपने सहयोगी के साथ कतरास में किसी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा था. तीनों अपराधी की गिरफ्तारी के बाद करीब एक दर्जन मामले का खुलासा पुलिस ने किया है. मो अख्तर उर्फ दानिश पर करीब तीन दर्जन घटना में संलिप्त रहा है. लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी के विरुद्ध स्थाई वारंट भी निर्गत है. गिरफ्तार आरोपी में बोकारो जिले के जारंगडीह निवासी मो अख्तर उर्फ दानिश, पिता स्व मो अनवर, माराफारी थाना क्षेत्र के आजाद नगर शिवनडीह निवासी गभोला कुमार दास उर्फ छोटु उर्फ भोरु और तेनुघाट गोमिया निवासी रिजवान अंसारी, पिता समरुद्दीन अंसारी उर्फ समीम का नाम शामिल है. आरोपी के पास से एक बाइक (JH02H 2921), 3देशी कट्टा, .315 बोर का 3 गोली, 4 मोबाइल, 6 अक्टूबर को  कतरास थाना इलाके से लूटी गई एक होण्डा साईन बाइक और लूटे गये कुछ आईडी कार्ड सुमित अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार बीते सोमवार को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अपराधकर्मी बरोरा थाना कि ओर से कतरास थाना आकर छिनतई, लूट की घटना को अंजाम देने वाले है. सूचना पर बाघमारा एसडीपीओ के नेतृत्व में कतरास थाना प्रभारी, तेतुलमारी थाना प्रभारी, ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की एक टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम कतरास थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मानसिह कोरवा (कोलमुड़ना) में लेडीडुमर पुल के पास सघन जाँच प्रारंभ किया गया. इसी जाँच के क्रम में रात को बाइक सवार तीन अपराधी को तीन कट्टा, गोली सहित अन्य समान के साथ गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में कतरास थाना (काण्ड सं0- 277/24) में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

धनबाद बोकारो में कई घटना को दिया था अंजाम

तीनों आरोपी के गिरफ्तारी के पास पुलिस कई मामलों का उद्भेदन किया है. गिरफ्तार आरोपी कतरास थाना क्षेत्र में 5 लूट की घटना को अंजाम दिया था. जोगता थाना क्षेत्र में 2, ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र में 1 लूट की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. इसके अलावे  बोकारों जिला के गाँधी नगर थाना, तेनुघाट ओपी एवं अन्य थानों में की गई लूट की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. आरोपी के स्वीकारोक्ती बायन के आधार पर मो अख्तर उर्फ दानिश के घर से लूट की एक बाइक  एवं लूटे गये आईडी समेत अन्य समान बरामद किया गया है. साथ ही आरोपी ने अपने कुछ सहयोगी का नाम भी पुलिस को बताया है. जिनके संबंध में पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed