Ranchi: पलामू के बिसफुट्टा चौक के सामने 4.115 किग्रा गांजा एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है. वही पड़वा थाना क्षेत्र के चन्दननगर के रहने वाले आदित्य कुमार पासवान नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बिसफुट्टा चौक के सामने कुछ संदिग्ध व्यक्ति अवैध रूप से गांजा की खरीद-बिक्री में संलिप्त हैं. सूचना पर पुलिस एक विशेष पुलिस टीम बिसफुट्टा चौक के पास पहुंची, तो पुलिस को देखकर दो-तीन संदिग्ध व्यक्ति बाइक से भागने लगे. पुलिस घेराबंदी कर आदित्य कुमार पासवान मो पकड़ा. उसके पास से 4.115 किग्रा गांजा और एक मोबाइल बरामद किया गया. आरोपी ने पुलिस को बताया गांजा नीरज कुमार पासवान उर्फ राहुल का है. जो फरार अन्य आरोपी के साथ मिलकर इसे बेचने आया था. फरार आरोपी की तलाश जारी है.