Ranchi : राजधानी रांची के कुख्यात अपराधी सजाउद्दीन का थार (JH01-FF-1471) हजारीबाग के चौपारण पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पिछोड़िया थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि चौपारण स्थित एक पेट्रोल पंप के पास एक थार खड़ा है जो कि अपराधी सजाउद्दीन का है. मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. चौपारण थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर वाहन को कब्जे में ले लिया. रांची की पिथोरिया थाना पुलिस वाहन को लाने के लिए चौपारण रवाना हो गई है. बताया जा रहा है कि थार सजाउद्दीन का भांजा चला रहा था. वही जप्त गाड़ी रंगदारी के लिए जानलेवा हमले में इस्तेमाल किया जाता था. कुख्यात अपराधी सजाउद्दीन, शाहिद उर्फ छोटू व गिरोह के अन्य अपराधियों की तलाश में पिठोरिया पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिस ने 20 दिसंबर को कुख्यातों अपराधी के घर इश्तेहार चस्पा किया था.