Ranchi: लंबे समय से फरार चल रहे पीएलएफआई उग्रवादी कैला यादव को लातेहार के डोंकी से पुलिस गिरफ्तार किया है. पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के हेडुम निवासी उग्रवादी कैला यादव उर्फ संदीप जी के पास से एक कट्टा व सात गोली पुलिस ने बरामद किया है. मंगलवार को जानकारी देते हुए लातेहार एसपी ने बताया कि फरार आरोपी पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के सक्रिय क्रियावादी कैला यादव उर्फ संदीप जी का मनिका थाना क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी. बीते सोमवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कैला यादव उर्फ संदीप जी को मनिका थाना क्षेत्र के ग्राम डोंकी के आस- पास घुमते हुए देखा गया है एवं घटना कारित करने की योजना बना रहा है. सूचना पर बरवाडीह एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया तथा ग्राम डोंकी में गुप्त तरीके से रेकी कर छापामारी कर कैला यादव उर्फ संदीप जी को गिरफ्तार किया गया. कैला यादव उर्फ संदीप जी. पीएलएफआई संगठन के सक्रिय सदस्य है जिस पर मनिका, पांकी, सदर थाना पलामू,  रामगढ़, लावालौंग चतरा थाना में विभिन्न कांड दर्ज है. लातेहार में व्यक्तियों एवं कम्पनियों से लेवी वसूली, आगजनी, फायरिंग करने में माहिर है जो कई वर्षों से फिरार चल रहा था. उसपर पलामू और लातेहार में 20 मामले दर्ज है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed