Ranchi: पलामू पुलिस ने महिला डांसर हत्याकांड का खुलासा करते हुए उसके प्रेमी समेत चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद के बाद प्रेमी ने 60 हजार में बिहार से शूटर को हत्या की सुपारी दी. योजना के अनुसार महिला डांसर की शूटरों ने हुसैनाबाद के हरिहर चौक के नजदीक जपला निवासी सावित्री उर्फ पूजा कुमारी की हत्या कर दी गई. गिरफ्तार आरोपी में बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र टेंगरा निवासी पप्पू शर्मा, हबसपुर निवासी शुभम सिंह, पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के करमा चराई के रहने वाले प्रेमी संदीप सिंह और रवि विश्वकर्मा का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक (JH03AL8208), टाटा पंच कार (JH03AL4454), देशी कट्टा एवं खोखा, संदीप सिंह द्वारा घटना के लिए दिए गए 10,000 नकद, 3 मोबाइल और पप्पू शर्मा के पर्स से बरामद पीले कागज पर लिखे मोबाइल नंबर: 9905856150 एवं 9334139722 (संदीप से संबंधित) पुलिस ने बरामद किया है. मंगलवार को घटना की जानकारी देते हुए पलामू एसपी ने बताया कि 22 दिसम्बर को हुसैनाबाद थाना के हरिहर चौक स्थित जय बजरंग मिष्ठान के समीप पूजा कुमारी उर्फ सावित्री की हत्या प्रेमी संदीप सिंह ने अपने सहयोगी रवि एवं अन्य के साथ मिलकर गोली मारकर कर दी, जिससे पूजा कुमारी की मौके पर ही मृत्यु हो गई. घटना के संबंध में हुसैनाबाद थाना (कांड संख्या 258/2024) में मामला दर्ज किया गया. घटना के त्वरित उद्भेदन एवं दोषियों की गिरफ्तारी के लिए हुसैनाबाद एसडीपीओके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम तकनीकी शाखा व गुप्त सूचना के आधार पर सभी आरोपी को गिरफ्तार किया गया.