Ranchi: साहिबगंज पुलिस मुंबई से अपहृत को सकुशल बरामद करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. दोनो आरोपी अपहृत यशवंत हिरामन का किरदार था. उसने मकान मालिक को घुमाने के नाम पर मुंबई से फ़्लाइट से कोलकाता आया. इसके बाद साहिबगंज के दियारा में रख उसके बेटे से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी. इसके बाद मुंबई के हिंजवडी थाना में मामला दर्ज किया गया. तकनीकी मदद से अपहृत को साहिबगंज के दियारा क्षेत्र से बरामद कर दो आरोपी को पकड़ा गया. आरोपी में बंगाल के मालदा जिले के मुथाबाड़ी थाना क्षेत्र के धरमपुर तीनमुहनी निवासी नसीम अख्तर पिता-मनीरूल हक और साहिबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के अमानत दियारा निवासी लल्लु शेख पिता-रूस्तम शेख का नाम शामिल है. आरोपी के  पास से मोबाईल फोन पुलिस बरामद किया है. एक आरोपी नदी में कूदकर भागने में सफल रहा. पुलिस के अनुसार 17 अक्टूबर को पुणे महाराष्ट्र के रहने वाले यशवंत हिरामन विनोदे को उनके ही किरायेदार राजु ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर राधानगर के दियारा क्षेत्र में रखा गया था. 18 अक्टूबर को अपहृत व्यक्ति के फोन से उनके पुत्र के मोबाईल पर फोन कर एक करोड़ रूपये फिरौती की मांग की गई. अपहृत यशवंत जी के बेटे ने इस संबंध में हिंजवडी थाना में (काण्ड सं0-1185/24) मामला दर्ज कराया. वही पूणे क्राईम ब्रांच की एक टीम मालदा एवं साहेबगंज के लिए रवानी हुई. इसी दौरान टीम के द्वारा तकनीकी सहायता से कुछ लीड डेवलभ किया गया और अपहृत की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी में सहयोग के लिए  बीते रात साढ़े 12:30 बजे मालदा एसपी एवं साहेबगंज एसपी से सम्पर्क किया गया. साहेबगंज एसपी अमित कुमार सिंह मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए राजमहल एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया. छापामारी दल रातभर राधानगर क्षेत्र के विभिन्न दियारा (पलाशगाछी, प्राणपुर, बानुटोला तथा गोल ढाब) के बिहड़ो में नाव से तथा पैदल खोजबीन किया जाता रहा. वही आरोपी अपना स्थान बदलते रहा. इसी दौरान गोल ढाब चुआड़ के दियारा से सुबह 5:00 बजे के करीब अपहृत व्यक्ति यशवंत हिरामन विनोदे को सकुशल बरामद किया. और दोनो आरोपी को पकड़ा गया. अन्य आरोपी गंगा नदी में कुदकर भागने में सफल रहा. पुणे पुलिस की टीम साहेबगंज पहुंच रही है. उनके द्वारा अग्रतर अनुसंधान किया जायेगा. इसमें साहेबगंज पुलिस के द्वारा हरसंभव सहयोग किया जायेगा.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed