Ranchi: धनबाद में जीटी रोड एनएच-2 स्थित इंटरस्टेट मैथन चेकपोस्ट से अलग अलग दो वाहन से 11.38 लाख बरामद किया गया है. बीती रात वाहन जांच के दौरान यह बरामदगी हुई है. GT Road (NH 2) स्थित चेकपोस्ट से दो अलग-अलग वाहनों से क्रमशः 138000 एवं 1000000 रुपए की बरामदगी की गई है. 10 लाख के जप्ती की सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे दी गई है.