Ranchi: चाइबासा के टेबो थाना क्षेत्र में ट्रिपल मर्डर घटना को अंजाम देने वाले दोनो आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी में सेम नाग और सनिका नाग उर्फ मंगू नाग का नाम शामिल है. दोनो टेबो थाना क्षेत्र के सियांकेल का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर मृतको के गर्दन में लगा रस्सी, घटना के समय मृतक दुगलू पूर्ती के घर एवं आंगन से खून लगे हुए कपड़ा, हत्या में प्रयुक्त डंडा, खून लगा कांसा जैसे लोटा, मृतकों के घर के दिवारों एवं आंगन से खून लगा हुआ सा मिट्टी सहित अवशेष तथा खून गला रस्सी, घटना में प्रयुक्त लोह का धारदार दौली और दोनों अभियुक्तो के द्वारा मृत्यु कारित करते समय पहने हुए कपडा पुलिस ने बरामद किया है. वही दोनों गिरफ्तार आरोपी ने अपना-अपना अपराध स्वीकार करते हुए स्वीकारोक्ति बयान दिया. अनुसंधान के क्रम में हत्या का कारण यह प्रकाश में आया है कि मृतक दुगलू पूर्ती के पास आरोपी सनिका नाग के पिता के द्वारा अपने 30 से 35 डी० जमीन को करीब 10 से 15 साल पहले बंधक में दिया गया था. जिसके बाद आरोपी सनिका नाग के द्वारा अपने पिता के मृत्यु के समय 2800 रूपये जमीन में एवज में उधार लिया गया था. आरोपी सनिका नाग के द्वारा उधार के 4000 रूपये वापस करने के बावजूद भी मृतक दुगलू पूर्ती बंधक जमीन को वापस नहीं किया. बार-बार जमीन वापस मांगने पर मृतक दुगलू पूर्ती आरोपी को धमकाता था. इस बात से परेशान होकर आरोपी सनिका नाग एवं इनके चचेरे बड़े भाई सेम नाग ने दुगलू पूर्ती को 10 अक्टूबर को समय करीब 9.00 बजे रात्री में इनके घर में जाकर घर के अन्दर डंडा एवं घर के अन्य सामानों से पीट-पीट कर जान से मार दिया. साथ ही मृतक दुगलू पूर्ती की पत्नी सुकबारो पूर्ती एवं पुत्री दसकीर पूर्ती को इसी तरह से घर में ही जान से मार दिया, जिसके बाद बारी-बारी से तीनों के शव को डंडा के सहारे सियांकेल के जंगल में जाकर छोड़ दिया तथा लोहे के दौली से तीनों मृतकों के गर्दन में दोनों भाईयों ने बारी-बारी से बार किया. जिसके बाद ये दोनों पास के नदी में खून लगे लोहे की दौली को तथा अपने कपड़ो को धो लिया तथा नदी में ही नहा कर अपने-अपने घर चले गये.

ट्रिपल मर्डर से इलाके सनसनी, अनुसंधान की मॉनिटरिंग खुद कर रहे थे एसपी

10 अक्टूबर को टेबो थाना क्षेत्र ग्राम सियांकेल के जंगल में 3 व्यक्तियों की हत्या की घटना घटित हुई थी. मृतकों की पहचान दुगलू पूर्ति, पत्नी सुकबारो पूर्ति और बेटी दसकीर पूर्ति के रूप में किया गया. इस संबंध में मृतक दुगलू पुर्ति के छोटे भाई पाण्डू देव पूर्ति के फर्दबयान के आधार पर टेबो थाना कांड संख्या-13/24, दिनांक 12.10.2024, धारा 103 (1)/238/3(5) बी०एन०एस० एवं 4/5 डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. इस घटना के गंभीरता को देखते हुए एसपी द्वारा काण्ड अनुसंधान की मॉनिटरिंग की जा रही थी. अनुसंधान के क्रम में लगातार अपराधकर्मियों के विरुद्ध छापामारी की जा रही थी. इसी क्रम में छापामारी दल ने सेम नाग और सनिका नाग उर्फ मंगू नाग को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर सनिका नाग के घर से हत्या में प्रयुक्त लोहे का दौली एवं हत्या कारित करते समय पहने हुए कपड़ो को बरामद किया गया. दूसरे आरोपी सेम नाग के घर से काण्ड कारित करते समय पहने हुए कपड़ो को बरामद किया गया.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed