Ranchi: चाइबासा टोन्टो थाना क्षेत्र स्थित जंगल में सुरक्षा बलों को लक्षित कर नक्सली द्वारा लगाये गये 5-5 KG का दो IED सुरक्षाबलों ने सर्चिंग अभियान के क्रम में बरामद किया गया. बीडीएस की टीम मौके पर ही नष्ट कर दिया. 10 अक्टूबर से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुईदा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरु, तिलायबेक्षा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु. बोरोय, लेमसाडीह के सीमावत्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थाना क्षेत्र के ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरख, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान सोमवार को टोन्टो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका से विडियाबेड़ा के बीच जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 2 I.E.D बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.