Ranchi: बोकारो रेंज के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा सोमवार को नव पूर्णत एएसआई को पीपिंग समारोह में रैंक का प्रतीक चिन्ह लगाया. कोयला क्षेत्र के बोकारो स्थित डीआईजी कार्यालय प्रांगण में साक्षर आरक्षी से नव प्रोन्नत प्राप्त 112 एएसआई में से 80 एएसआई को पिपिंग समारोह मे उनके रैंक का प्रतीक चिन्ह लगाया गया. इस समारोह में डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा, डीएसपी मुख्यालय अनिमेष गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन एवं सार्जेंट मेजर जॉय प्रभाकर लकड़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहे. नव प्रोन्नत प्राप्त सहायक अवर निरीक्षकों को उनके रैंक का प्रतीक चिन्ह लगाया. इस मौके पर बोलते हुए डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने सभी नव प्रोन्नत सहायक अवर निरीक्षकों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.