Ranchi: गिरीडीह-डुमरी मुख्य पथ पर 50 लाख के शराब लदी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यूपी नम्बर के ट्रक में भूसे के आड़ में शराब ले जाया जा रहा था. पुलिस मौके पर पहुंच ट्रक और शराब को कब्जे में लेकर अज्ञात के विरुद्ध मधुबन थाना में प्राथिमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है. घटना की जानकारी देते हुए डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि 13 अक्टूबर को रात में करीब 10:40 बजे सूचना प्राप्त हुआ कि मधुबन थानाक्षेत्र स्थित डुमरी गिरिडीह मुख्य पथ (NH-114A) के धावाटाँड़ के पास एक बारह चक्का ट्रक (UP-20AT-1840) का दुघर्टना हो गया है. सूचना पर मधुबन थाना गश्ती दल धावाटाँड़ पहुँचा तो पाया कि उक्त दुघर्टनाग्रस्त ट्रक में भूसा लदा हुआ है उससे स्प्रीट का तेज दुर्गंध आ रही थी और ट्रक पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. पुलिस बल द्वारा उक्त ट्रक पर लदा भूसा को हटाकर देखा तो पाया कि उक्त ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटी लोड है. जो संभवतः तस्करी करने के लिए ले जाया जा रहा था. मधुबन थाना प्रभारी त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त ट्रक एवं उसपर लदे अवैध शराब को कब्जे में लेकर विधिवत जप्त किया. मामले को लेकर मधुबन थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. उक्त बरामद अवैध शराब का अनुमानित मूल्य लगभग 50 लाख रूपया है.

ट्रक से बरामद किया गया विभिन्न ब्रांड के शराब

180 ml Royal Son Green Gold Whisky- 193 पेटी में भरा 9264 बोतल, 375 ml Royal Son Green Gold Whisky- 196 बोतल, 375 ml Royal Son Green Gold Whisky- 165 पेटी में भरा 3960 बोतल, 750 ml Royal Son Green Gold Whisky- 120 पेटी में भरा 1440 बोतल 750 ml रॉयल सन ग्रीन गोल्ड व्हिस्की 545 बोतल (750 मिली)750 ml Royal Son Green Gold Whisky 540 बोतल (750 ml), 180 ml का 9460 बोतल, 375 ml का 3960 बोतल, 750 ml का 2525 बोतल, ट्रक सं० (UP-20AT-1840)

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed