Ranchi: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय के आदेश पर पुलिस पदाधिकारियों ओर कर्मियों का तबादला तो किया गया. लेकिन पुलिस मुख्यालय में इसका अनुपालन प्रतिवेदन नही भेजा गया. डीआईजी कार्मिक ने एसएसपी, एसपी और पुलिस के अन्य विंग के समादेष्टा इस बाबत पत्र भेजा है. भेजे गए पत्र के अनुसार विभिन्न आदेश ज्ञापांकों के माध्यम से पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों को अन्यत्र जिला, इकाई में स्थानान्तरित किये जाने का आदेश निर्गत किया गया है. परन्तु कतिपय पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों का विरमण, सामंजन से संबंधित अनुपालन प्रतिवेदन पुलिस मुख्यालय को अबतक अप्राप्त है.
अतएव वैसे पुलिस पदाधिकारी, कर्मी जो अबतक विरमित अथवा भौतिक रूप से प्रस्थान नही कियें हैं उन्हे स्थानान्तरित जिला, इकाई के लिए विरमित कर भौतिक रूप से प्रस्थान कराते हुए अनुपालन प्रतिवेदन अविलम्ब पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय.