Ranchi: सिमडेगा के मुुफस्सिल थाना पुलिस ने कुल्लूकेरा लसिया जंगल में पुलिस छापामारी कर हब्बा-डब्बा, मुर्गा लड़ाई एवं जुआ खेलाने वाले एक दर्जन आरोपी रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले के बंदेगा ओपी क्षेत्र स्थित कटबहाल के रहने वाले मोहम्मद मुस्लिम, सिमडेगा जिले के कुरडेग थाना क्षेत्र के हेतमा के रहने वाले सिल्वेस्टर किडो, पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के सोगड़ा के रहने वाले खुशमन नायक, सिमडेगा थाना क्षेत्र के घोसरा हरिजन टोली के रहने वाले गुलसन नायक, कमल साव, शिवनगर खुटीटोली के रहने वाले उमेश राम, केरसई थाना क्षेत्र के रुसु के हने वाले विक्रम कुमार, कोनास्केली के रहने वाले जॉन एक्का, बगडेगा के रहने वाले दीपेश डुंगडुंग, रेंगारिह थाना क्षेत्र के खमनटोली के रहने वाले बिनिफ्रेड बेक, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सेवई के रहने वाले सुनील तिग्गा और तुरीटोली के रहने वाले अमरजीत मांझी का नाम शामिल है. घटना स्थल से 29 बाइक, 1  कार ,6 साईकिल तथा जुआ से संबंधित अन्य सामग्रियों को बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ व मुफस्सिल थाना प्रभारी के नेतृत्व में मुुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुल्लूकेरा लसिया जंगल में छापामारी कर एक दर्जन आरोपी को गिरफ्तार किया गया. हालांकि करीब 30-35 अन्य लोग फरार हो गए. मामले को लेकर मुफस्सिल थाना (काण्ड सं0-01/25) बीएनएस, 11 बंगाल जुआ अधिनियम 1867 एवं 13 पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट 1867 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed