Patna: पटना स्थित बेउर जेल के काराधीक्षक के ठिकाने पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने शनिवार को दबिश दी है. ये से अधिक संपत्ति मामले में काराधीक्षक विधु कुमार के पटना स्थित आवास, बिहटा स्थित बिसुनपुरा गांव सहित अन्य ठिकाने पर आर्थिक अपराध इकाई की अलग-अलग टीम रेड कर रही है. आय से अधिक सम्पत्ति मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात् यह छापामारी की कार्रवाई की जा रही है. इस संदर्भ में आर्थिक अपराध थाना (काण्ड सं0-01/25) बीते शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया था. प्रारंभिक जांच में 146% अप्रत्यानुपातिक धर्नाजन से संबंधित साक्ष्य आर्थिक अपराध इकाई को मिले है.