Ranchi: सरायकेला-खरसावां पुलिस इंटरडिस्ट्रिक्ट बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी की 70 बाइक बरामद किया है. पकड़े गये आरोपी के निशानदेही पर 25 कांडों का उद्भेदन हुआ है. सत्यापन के क्रम में दर्जनों कांडो के उद्भेदन होने की संभावना है. आरोपी सरायकेला, रांची, जमशेदपुर, खूंटी एवं चाईबासा में चोरी की घटना को अंजाम देता था. शातिर प्रवृत्ति के बाइक चोर गिरोह के अपराधी ग्रामीण क्षेत्रों में यह अफवाह फैला रखे थे कि “ये लोग पुराना मोटरसाइकिल खरीद कर बेचने का काम” करते हैं. बाइक का कागजात बाद में देने की बात बोलकर भी उन्हें बेच दिया जाता था. गिरफ्तार आरोपी में राजधानी रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र के रायडीह मोड़ का रहने वाला शंकर मांझी उर्फ संदीप, भूषण मछुआ, सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना क्षेत्र के जोजोहातू निवासी शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा और खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के बडानी निवासी मंगल मुंडा का नाम शामिल है. मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में एसपी ने बताया गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि तमाड़ थाना क्षेत्र के तीन बाइक चोर कुचाई बाजार में चोरी करने आने वाले हैं. पहले भी इस क्षेत्र के विभिन्न हटिया एवं बाजार से बाइक की चोरी इन अपराधियो ने किया हैं. सूचना पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. गठित छापामारी दल प्राप्त सूचना के आधार पर शंकर मांझी और भूषण मछुआ को एक चोरी के बाइक के साथ पकड़ा गया. पूछताछ के क्रम में दोनो आरोपी ने यह स्वीकार किया कि ये लोग सरायकेला-खरसावां जिला के अलावा भी रांची, चाईबासा, खूंटी एवं जमशेदपुर जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार, हटिया एवं मेला से विगत कुछ वर्षों में करीब 100 से अधिक मोटरसाइकिल चोरी किये है. चोरी की बाइक बेचने के लिए शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा और मंगल मुंडा को अक्सर दिया जाता था. शिव एवं मंगल कुचाई , दलभंगा एवं अड़की थाना क्षेत्र के ग्रामीणों को बाद में गाड़ी संबंधित कागजात देने की बात बोलकर सभी गाड़ियों को बेचा जाता है. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा एवं मंगल मुंडा को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर घर एवं जंगल में छुपा कर रखें चोरी के 30 बाइक बरामद किया गया. बरामद बाइक आरोपी बेचने की फिराक में भी थे. अनुसंधान के क्रम में छापामारी दल अन्य 39 चोरी की बाइक बरामद किया. गिरोह में शामिल फरार आरोपी के विरूद्ध छापामारी की जा रही है.