Ranchi: कोडरमा के विभिन्न थाना क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाने वाले इंटरस्टेट गिरोह के अपराधी दो पिस्टल के साथ एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरोह के अपराधी पिछले कई दिनों से जयनगर, चन्दवारा एवं डोमचांच थाना में कई चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था. तथा कुछ चोरी की घटना को अंजाम दिया था. तीनो थाना में दर्ज मामले के जांच के क्रम में पता चला कि यह एक इंटरस्टेट चोर गिरोह है, जो झारखण्ड एवं अन्य राज्य के कई जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. गिरफ्तार आरोपी में दौलत साव उर्फ शंकर साव उर्फ चरकु उर्फ तेलिया, अनुज साव और धर्मेन्द्र वर्मा का नाम शामिल है. सभी आरोपी कोडरमा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले है. आरोपी के निशानदेही पर 1 देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 6 गोली, एक बाईक (जेएच 12के6456), 45.5 ग्राम पिघला टुकड़ो में सोना और 898.5 ग्राम पिघला टुकड़ो में चांदी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार चोर गिरोह का उद्भेदन के लिए डीएसपी (मु) के नेतृत्व में अलग अलग करीब आधा दर्जन टीमों का गठन किया गया. गठित टीम एण्टी क्राईम चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो अपराधी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी के निशानदेही पर विभिन्न ज्वेलरी दुकान से चोरी किये गये 45.5 ग्राम पिघला हुआ सोना एवं 898.5 ग्राम पिघला हुआ चांदी झुमरी तिलैया स्थित गोल्डेन ज्वेलर्स के मालिक धर्मेन्द्र वर्मा के पास से बरामद किया गया. वही चोरी के ज्वेलरी खरीदने वाले आरोपी मालिक धर्मेन्द्र वर्मा को गिरफ्तार किया गया. आरोपी दौलत साव उर्फ शंकर साव उर्फ चरकु उर्फ तेलिया ने पुलिस को पुछताछ में यह भी बताया गया कि ये लोग 8-10 की संख्या में गिरोहके लोग रहते है तथा किसी ज्वेलरी दुकान की पहले रैकी करते है. इसके बाद उन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है. साथ ही चोरी के ज्वेलरी को विभिन्न ज्वेलरी दुकान में बेच देते है. दौलत साव उर्फ शंकर साव उर्फ चरकु उर्फ तेलिया कोडरमा के जयनगर थाना में 2, धनबाद जिला के विभिन्न थाना में 4 एवं राँची जिला डोरण्डा थाना में 1 मामला दर्ज है. घटना में शामिल लोगों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

ज्वेलरी दुकान मालिक धर्मेंद्र वर्मा चोरी के सोना खरीदने में जा चुका है जेल

चोरी के ज्वेलरी खरीदने वाले गोल्डल ज्वेलर्स के मालिक धर्मेन्द्र वर्मा के विरूद्ध पूर्व में भी चोरी का सोना खरीदने के आरोप में बंगाल के आसानसोल स्थित साउथ आसानसोल थाना में काण्ड दर्ज है. जेवर कारोबारी पूर्व में जेल जा चुका है. धर्मेंद्र के सहयोगी बिहार के सिवान जिले के रहने वाले अजय चौहान उर्फ योगेन्द्र महतो उर्फ मास्टर विक्रम के विरुद्ध झारखंड के विभिन्न थाना में 3 और बिहार के विभिन्न थाना में 5 मामले दर्ज है. वर्तमान में अजय चौहान पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed