Ranchi: राजधानी रांची के नामकुम में दिनदहाड़े जमीन कारोबारी की बाइक सवार अपराधियो ने हत्या कर दी. अपराधियो ने एक के बाद एक 12 गोली मारी है. मृतक की पहचान लाल मधुसूदन राय उर्फ मधु राय के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक मधु राय अपनी स्कूटी से राजाउलातू उनीडीह स्थित घर से नामकुम पतराटोली स्थित गढ़ा ढाबा जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान पीछा करते आए बाइक सवार अपराधियों ने उनपर गोली चला दी. अपराधियों के ताबड़तोड़ फायरिंग से मौके पर ही मधु राय की मौत हो गई. वही अपराधी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन मौके पर पहुंचकर सड़क जाम कर दी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर उन्हें जाम हटाने को कहा और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुट गई है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चला है.