Ranchi: धनसार के सरगना सोनू कुमार द्वारा स्थानीय भाषा में बातचीत करने के लिए विभिन्न राज्यों के साइबर अपराधियों को मासिक वेतन पर किराये के मकान से साइबर अपराध गिरोह चलाने का धनबाद सायबर थाना पुलिस ने खुलासा किया है. वही दो सगा भाई समेत तीन साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में बिहार के नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के बरीठ निवासी सोनु पासवान, कर्नाटक के बंगलूरू बंगलौर साउथ ओल्ड गुड्डाहली जनता कॉलोनी भूमाता सेवा संघ के रहने वाले वसंत और उसका भाई भरत का नक़्म शामिल है. आरोपी के पास से 10 मोबाइल, 1 प्रतिबिम्ब प्लॉटेड सिम समेत 7 सिम पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार प्रतिविम्ब एप के माध्यम से जिले में सक्रिय साइबर अपराधियों के विरुद्ध सरायढेला थाना क्षेत्र के सहयोगी नगर, सेक्टर 3 सृष्टि करुणा इंन्कलेव अपार्टमेंट के फ्लैट सं0-4बी० से तीन साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी विभिन्न कम्पनीयों से ऑनलाईन लोन दिलाने के लिए प्रोसेसिंग फीस एवं अन्य प्रकार के चार्ज बताकर लोगों को झांसे में लेकर पैसे की ठगी किया करता था. कर्नाटक निवासी दोनो भाई कन्नड़ तथा अंग्रेजी भाषा में बातचीत कर कर्नाटक के लोगों से ठगी करने का काम करता था. धनसार थाना क्षेत्र निवासी गिरोह के सरगना सोनू कुमार द्वारा स्थानीय भाषा के साथ साथ हिंदी व अंग्रेजी में बातचीत करने वाले साइबर अपराधियों को विभिन्न राज्यों बुलाकर मासिक वेतन पर रखता था. इनलोगो को किराये के मकान में रखा जाता था.