Ranchi: 8 वर्ष से अधिक समय से जमशेदपुर एवं सरायकेला में तैनात इंस्पेक्टर से लेकर कॉन्स्टेबल तक की चाईबासा में प्रतिनियुक्ति होगी. डीजीपी ने कोल्हान डीआईजी को 4 दिन में ऐसे कर्मियों की सूची बनाकर चाइबासा में प्रतिनियुक्ति को कहा है. इस बाबत डीआईजी कोल्हान को डीजीपी ने पत्र भेजा है. जिसके अनुसार चाईबासा भ्रमण के क्रम में बताया गया था कि जिला में बल की अत्यंत कमी है. जिसके कारण प्रभावी ढंग से पुलिस कार्रवाई नहीं हो पा रही है. वहीं दूसरी ओर ऐसे अनेकों पुलिसकर्मी हैं, जो लम्बे समय से जमशेदपुर में पदस्थापित, प्रतिनियुक्त रहें हैं एवं अवधि पूरा होने पर अनेकों पुलिसकर्मी का स्थानान्तरण जमशेदपुर से सरायकेला हुआ है. ऐसे सभी पुलिसकर्मी जो वर्तमान में जमशेदपुर या सरायकेला जिला में पदस्थापित हैं एवं जिनका पदस्थापन अवधि 8 वर्षों से अधिक हुआ है, उसकी सूची तैयार करें. इन सभी पुलिसकर्मियों में से ऐसे पुलिसकर्मियों को न रखें, जो कि पूर्व में चाईबासा जिला में कार्य कर चुके हैं. पुलिसकर्मियों की सूची बनाकर इन्हें अविलम्ब अगले आदेश तक चाईबासा जिला में उग्रवाद उन्मूलन के लिए चलाये जा रहे अभियान में सहयोग के लिए प्रतिनियुक्त करें. 4 दिनों के भीतर कार्य पूर्ण कर पुलिस मुख्यालय को अवगत कराने को कहा गया है.