Ranchi: पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार गुरुवार को मासिक अपराध गोष्ठी समीक्षा बैठक में अनुसंधानकर्ता को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने अनावश्यक रूप से लंबे समय से कांडों को लंबित रखने वाले अनुसंधानकर्ता को चिन्हित कर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कारवाई का निर्देश दिया है. सभी डीएसपी, पुलिस निरीक्षक प्रभाग से प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया है. नवम्बर माह में प्रतिवेदित एवं निष्पादित कांडों की समीक्षा की गई एवं माह के अंत तक लंबित 431 को घटा कर 400 से नीचे लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. थाना, ओपी में लंबित सभी कांडों को प्रत्येक सप्ताह समीक्षा प्रतिवेदन समर्पित करने के लिए डीएसपी व पुलिस निरीक्षक प्रभाग को निर्देशित दिया है. नवम्बर के अंत तक प्रतिवेदन सभी कांडों का पर्यवेक्षण प्रतिवेदन 15 दिसम्बर तक समर्पित करने को निर्देशित किया गया है.
बैठक में:-
विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पाकुड़ जिले के पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
अमरापारा से दुर्गापुर रेलवे साइडिंग तक कोयला रोड में ट्रकों से कोयला चोरी कर साइकिल, मोटरसाइकल एवं अन्य वाहनों से अवैध कोयला परिवहन, भंडारण करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध विधि सम्मत करवाई करने का निर्देश दिया गया.
अवैध कोयला, बालु, पत्थर के उत्खनन, परिवहन, भंडारण के विरुद्ध जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा चलाए जा रहे छापामारी अभियान के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को उपलब्ध कराने एवं आवश्यक सहयोग करने का निर्देश दिया गया.
विगत दिनों में घटित चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से सघन वाहन जांच अभियान चलाने एवं पेट्रोलिंग पार्टी को मुस्तैदी के साथ भ्रमणशील रहने के लिए निर्देशित किया गया विशेषकर रात्रि में अत्यधिक सतर्कता के साथ भ्रमणशील रहने का आदेश दिया गया.
Dail 112 द्वारा प्राप्त शिकायत पर जांचोपरांत त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
थाना में आने वाले फरियादियों, आवेदको का शालीनता के साथ उनकी समस्याओं को सुनने एवं त्वरित जांचोपरांत विधि सम्मत आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया गया.
यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन नियमित रूप से वाहन जांच करने का निर्देश दिया गया.