Ranchi: जमशेदपुर जिले के कमलपुर थाना पुलिस ने Maa Tara Construction Pvt Ltd में लूट की घटना को अंजाम देने वाले सात अपराधी को गिरफ्तार किया है. वही आरोपी के निशानदेही पर रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र स्थित रंगामाटी गांव के पास से लूटी गई 1.45 लाख रुपये, पिस्टल एवं स्विफ्ट डिजायर कार (JH01EC-0390) समेत अन्य समान पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी में सरायकेला खरसावां जिले के चौका थाना क्षेत्र के लेंगडीह निवासी सनातन तांती उर्फ सोनू, रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के बुरुडीह निवासी संदीप कुमार, अशोक महतो चिपी बाँधडीह प्रकाश महतो उर्फ राम प्रवेश महतो, खेरुआडीह निवासी उमेश कुमार महतो, खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के दोन्दोपीढ़ी टोला जन्मडीह निवासी गांगु मुण्डा उर्फ गुंगा मुण्डा और चारडीह निवासी सुराम मुण्डा का नाम शामिल है. पुलिस के अनुसार 8 दिसम्बर को Maa Tara Construction Pvt Ltd में घटित लूट की घटना के उद्भेदन के लिए पटमदा डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए 72 घंटे के अन्दर कांड का उद्भेदन करते हुए सात अपराधी को गिरफ्तार किया.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed