Ranchi: रांची के दशमफॉल थाना पुलिस ने ऑटो चालक धर्मपाल मुंडा हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. पत्नी के साथ अवैध संबंध को लेकर आरोपी योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया. अपने दोस्त से आलू ले जाने के नाम पर ऑटो रिजर्व करवाया और सुनसान जंगल वाले रास्ते में हत्या कर दी. गिरफ्तार आरोपी में विशेश्वर लोहरा, जय प्रकाश लोहरा उर्फ सिकरा, सुरेश लोहरा और शिवराज लोहरा का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर एक लोहे का बना दवली, 4 मोबाईल, दो बाइक और एक स्कूटी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 28 नवम्बर को मृतक के भाई शिशुपाल मुण्डा के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधियो के विरूद्ध धर्मपाल मुण्डा को धारदार हथियार से मारकर हत्या कर देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया. मामले के उद्भेदन के लिए बुण्डू एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. अनुसंधान एवं छापामारी के क्रम में चारों आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार लोहे की बना दवली तथा घटना में प्रयुक्त 2 बाइक एवं 1 स्कुटी बरामद किया गया. पुलिस जांच में पत्ता चला कि मृत्तक धर्मपाल मुण्डा का आरोपी विशेश्वर लोहरा की पत्नी के साथ अवैध संबंध था. इस वजह से विशेश्वर लोहरा धर्मपाल मुण्डा को मारने के लिए बहुत दिनों से प्लान बना रहा था. मृत्तक धर्मपाल मुण्डा टेम्पू चलाने का काम करता था. घटना के दिन विशेश्वर लोहरा द्वारा बनाये प्लान के तहत सुरेश लोहरा द्वारा मृत्तक के टेम्पू को जंगल वाले रास्ते से फतेहपुर गाँव एक बोरा आलू ले जाने के लिए रिजर्व किया था. सूरेश लोहरा मृतक के टेम्पू पर रिर्जव कर फतेहपुर गाँव के लिए निकला तथा टेम्पू के पीछे पीछे विशेश्वर लोहरा स्कूटी से, शिव राज लोहरा तथा जय प्रकाश लोहरा अपना-अपना बाईक से जाने लगा. इसी क्रम में ग्राम गभडेया जोजोटोला के पहले सुनसान जंगल वाले रास्ते में आरोपी टेम्पू को ओवर टेक कर रोका और धर्मपाल मुंडा को उतार कर दवली से मार कर हत्या कर दिया.