Ranchi: पलामू पुलिस ने जेवर कारोबारी के घर डकैती का खुलासा करते हुए चार अपराधी को गिरफ्तार किया है. वही लूटा गया जेवर, घटना में प्रयुक्त हथियार समेत अन्य समान भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी में पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के दुब निवासी सतीश राम उर्फ सतीश चन्द्रवंशी, उपेन्द्र कुमार उर्फ उपेन्द्र विश्वकर्मा, पीपराटांड थाना क्षेत्र के ग्राम पगार खुर्द टोला बेरियाडीह के रहने वाले छोटु कुमार सिंह और रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के शत्रुधन कुमार वर्मा का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर एक देशी निर्मित एटर हथियार, 7.65mm का दो गोली, लूटे गए सोने का जेवर को गलाकर बनाया हुआ दो छोटा-बडा गोला, एक पीस सोना का अंगूठी, दो जोड़ा चांदी का पायल और लुटा गया मोबाइल समेत अन्य समान पुलिस ने बरामद किया है. रविवार को पलामू एसपी ने बताया कि 23/24 अक्टूबर की रात करीब 01:00 बजे पांकी थाना क्षेत्र के गजबोर ग्राम स्थित कृष्णा सोनी के घर में हथियार बंद आधा दर्जन अपराधी डकैती की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान घर में रखे सोना चांदी के जेवर एवं रूपया लेकर चले गे. मामले को लेकर पांकी थाना (काण्ड सं0-134/3024) में बीएनएस की धारा 310 (2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. घटना की गम्भीरता को देखते हुए एक छापामारी टीम का गठन किया गया. काण्ड अनुसंधान के क्रम में बीते शनिवार को गुप्त सूचना मिली कि घटना में संलिप्त संदिग्ध अपराधी ग्राम दूब आया हुआ है. सूचना पर छापामारी दल ग्राम दूब से उपेन्द्र कुमार उर्फ उपेन्द्र विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया. आरोपी घटना में संलिप्तता की बात स्वीकार किया आरोपी के निशानदेही पर छापामारी दल अन्य अपराधी को गिरफ्तार किया. साथ ही लूटा गया सोना चांद तथा घटना में प्रयोग किया गया लोहे का रड, देशी एटर हथियार, हेक्सा कटर को बरामद किया गया.
हालांकि घटना में संलिप्त अन्य अपराधी गुड्डू मूईंया उर्फ परमेन्द्र राम, देवराज भूईंया, गुलशन कुमार विश्वाकर्मा और गुड्डू भुईमा उर्फ परमेन्द्र फरार है. आरोपी सतीश राम उर्फ सतीश चन्द्रवंशी के विरुद्ध रांची के सुखदेवनगर, लातेहार के बरवाडीह, पलामू के सतबरवा, पाटन और पांकी थाना में 7 मामला दर्ज है. छोटु कुमार सिंह पर बरवाडीह, पिपराटांड थाना में 6 मामले दर्ज है.