Ranchi: गोड्डा पुलिस ने डकैता चौक पर 5 नवम्बर को जोहान किस्कू हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है. घरेलू विवाद व आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया था. गिरफ्तार आरोपी में बिपिन किरकु, बिटुआ हेम्ब्रम और मजीबुल अंसारी का नाम शामिल है. सभी आरोपी ललमटिया थाना क्षेत्र के रहने वाले है. आरोपी के निशानदेही पर 2 पिस्टल, 5 देशी कट्टा, 32 गोली, 2 मैगजीन, 1 खोखा, डेटोनेटर, बम बनाने की सामग्री, बाइक (JH 17 R 8087) और घटना में प्रयुक्त 3 मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 5 नवम्बर को ललमटिया थाना क्षेत्र के डकैत चौक पर जोहान किस्कू की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. ईलाज के दौरान जोहान किस्कू की मृत्यु हो गई थी. इस संबंध में ललमटिया थाना (कांड सं0-110/2024) में सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत काण्ड दर्ज किया गया. ममके के उद्भेदन के लिए महागामा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. गठित टीम तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीनो अपराधी को गिरफ्तार किया. तीनों आरोपी ने घटना में अपनी-अपनी संलिप्ता स्वीकार की. पुलिस को पूछताछ के क्रम में बताया कि मृतक जोहान किस्कू की हत्या आपसी रंजीस एवं घरेलू संपत्ति विवाद में षडयंत्र रच कर किया गया है. घटना में संलिप्त अन्य आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. आरोपी बिपिन किस्कू और मजीबुल अंसारी का आपराधिक इतिहास रहा है. पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धारा में ललमटिया थाना में मामला दर्ज है.