Ranchi: हाइवा में आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले आधा दर्जन अपराधी को लातेहार पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी जेल में बंद कुख्यात अपराधी प्रदीप गंझू के नाम पर कारोबारी से लेवी मांगता था. गिरफ्तार आरोपी में रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र स्थित जाटा निवासी सुनील गंझू, लातेहार के बरियातू थाना क्षेत्र के टुडाहादु निवासी कैलाश गंझू, बालूमाथ थाना क्षेत्र के संजय भगत उर्फ संदीप कुमार भगत, मनोज ठाकुर, चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के नवाटाड इचाक बबन सिंह भोक्ता और पिपरवार थाना क्षेत्र के कुटकी पुरनाडीह निवासी दिलीप उराँव का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर एक देशी कट्टा, एक गोली, एक 7.65 का देशी निर्मीत पिस्टल, दो गोली, घटना में प्रयुक्त दो बाइक, 6 मोबाईल और घटना में इस्तेमाल किया गया पेट्रोल का जार पुलिस ने बरामद किया है. शनिवार को लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि 2 दिसम्बर को माकाईयाटाड में दो हाइवा में आगजनी की गई थी. साथ ही फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया गया था. TSPC के जेल में बंद कुख्यात अपराधी प्रदीप गंझु उर्फ मंडल जी के नाम का पर्चा भी फेका गया था. जिसमे लातेहार जिला के ट्रांसपोर्टरो, ठेकादारों कोयला व्यवसायी, बालू कारोबारी आदि को प्रदीप गंझू के नाम पर धमकी दिया गया था और लेवी नहीं देने वाले के विरुद्ध विध्वंसक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई थी. मामले को लेकर बालूमाथ थाना (काण्ड सं0-134/24) में मामला दर्ज किया गया. वही अनुसंधान के क्रम में इस बात की जानकारी पुलिस को मिली कि इस घटना में अपराधिक गिरोह बनाकर सात अपराधी ने घटना को अंजाम दिया है. घटना में शामिल सात में से छः अपराधी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी अपना-अपना अपराध स्वीकार किया है. आरोपी इसके पूर्व भी 1 अक्टूबर को मगध कोयलयारी के 20 नं कांटा में एक लोडेड हाईवा को आग के हवाले किया गया था. 18 दिसम्बर को चमातु गांव जाने से पहले पुलिया पर एक लोडेड हाईवा को आग लगा दिया गया था. सातो आरोपी आपराधिक गिरोह बनाकर TSPC के जेल में बंद कुख्यात अपराधी प्रदीप गंझू उर्फ मंडल जी के नाम पर बालूमाथ, बारियातु, हेरहंज थाना क्षेत्र में कोयला ट्रांसपोर्टर, ठिकेदार एंव व्यापारियों को धमकी देकर लेवी वसुलने का काम किया जाता था इस गिरोह में शामिल कई सदस्य पूर्व में हत्या जैसे संगीन अपराधों में जेल जा चुके है. इसके अलावे बचे एक अन्य आरोपी के विरुद्ध छापामारी की जा रही है, जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.