Patna: अवैध खनन के विरुद्ध नवम्बर में विशेष अभियान चलाया गया. बिहार के सभी जिलों जिला खनन कार्यालय अवैध खनन, परिवहन, भंडारण पर प्रभावी रोकथाम के लिए संयुक्त कार्रवाई की. 2650 जगहों पर छापेमारी कर 601.03 लाख वसूली की गई. भोजपुर में सबसे अधिक 163 जगहों पर छापेमारी की गई. वही गया जिले में सबसे अधिक 86.19 लाख वसूली की गई. नवम्बर माह में चले इस अभियान में 213 प्राथमिकियां दर्ज की गई वही 73 लोगो को गिरफ्तार किया गया. सारण में सबसे अधिक 17 लोगो को गिरफ्तार किया गया. राज्य के 38 जिलों में 682 वाहन जब्त किया गया. भोजपुर में सबसे अधिक 84 वाहन जब्त किये गए.