Ranchi: हजारीबाग के डाड़ीकला ओपी पुलिस ने प्रकाश ठाकुर हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी और उसके भाई पर फायरिंग का बदला लेने के लिए प्रकाश ठाकुर की हत्या की गई थी. गिरफ्तार उमेश कुमार साव बड़कागांव थाना क्षेत्र के चेपाकला का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर शव के पास से तीन गोली, एक खोखा और आरोपी का मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 28 नवम्बर की रात करीब 11:30 बजे दुरभाष के सूचना मिली कि प्रकाश ठाकुर को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सूचना पर दलबल के साथ पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही मृतक के पत्नी सावित्री देवी के लिखित आवेदन के आधार पर 6 नामजद आरोपी के विरूद्ध डाडीकला ओपी (कांड सं0-289/24) में मामला दर्ज किया गया. वही मामले का उद्भेदन के लिए बडकागाँव एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. अनुसंधान के क्रम में प्राथमिकी अभियुक्त उमेश कुमार साव को गिरफ्तार किया गया. आरोपी उमेश साव ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वर्ष 2017 में प्रकाश ठाकुर द्वारा मेरे भाई रामलखन साव को गोली मारकर हत्या करने प्रयास किया गया. साथ ही वर्ष 2019 में प्रकाश ठाकुर द्वारा मुझे गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया. इसमे आरोपी को 4 गोली लगी थी. आरोपी और मृतक के बीच ठेकेदारी को लेकर भी विवाद चल रहा था. जिसके कारण मेरे पूरे परिवार को जान का खतरा बना रहा. जिसके कारण प्रकाश ठाकुर को रास्ते से हटाने का फैसला किया.