Ranchi: मंगेतर से शादी रोकने के षड्यंत्र में शामिल तीन आरोपी को गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक को फंसाने के लिए सीमेंट की बोरी में कट्टा रख पुलिस को सूचना दी. हालांकि पुलिस जब मामले की जांच की तो इस षड़यंत्र का खुलासा हुआ. गिरफ्तार आरोपी मे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनियाडीह निवासी जीतन कुमार दास, डब्लू कुमार दास और देवरी थाना क्षेत्र के खाजाटोल निवासी मनोज चौधरी का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर दो देशी कट्टा, तीन गोली और घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 30 नवम्बर को गुप्त सूचना मिली कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड स्थित रोड के किनारे गुमटी के बगल में सिमेंट की बोरी भरे बालू में अवैध हथियार एवं गोली छुपाकर रखा हुआ है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच सिमेंट की बोरी भरे बालू में छुपाकर रखे दो देशी कट्टा एवं तीन गोली बरामद किया. मामले को लेकर मुफ्फसिल थाना (कांड स०-359/24) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम मामले के हरेक बिन्दुओं पर गहराई से जाँच करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार किया. बता दे कि अशोक दास नामक युवक का विवाह 10 दिसम्बर को होना है. आरोपी जीतन कुमार दास अशोक दास के मंगेतर से शादी करना चाहता था. इसके लिए जीतन दास एक षडयंत्र के तहत अशोक दास को जेल भेज कर उस लड़की से शादी करने के लिये दो देशी कट्टा एवं तीन गोली पपरवाटांड रोड के किनारे स्थित अशोक दास के गुमटी के बगल में सिमेंट की बोरी भरे बालू में छुपाकर पुलिस को सूचना दिया. पूछताछ के क्रम में जीतन कुमार दास द्वारा अवैध देशी कट्टा एवं जिंदा गोली डब्लू कुमार दास से 25000 रुपये में खरीदने की जानकारी पुलिस को दी. डब्लू कुमार दास को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो इन्होने बताया की यह अवैध देशी कट्टा एवं जिंदा गोली मनोज चौधरी से खरीदा गया है. मनोज बनियाडीह में ताडी बेचने का काम करता है. तीनों आरोपी ने अपना अपना अपराध स्वीकार किया. सीडीआर की जांच में भी आपस में तीनो के बात होने की पुष्टी हुई है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed