Ranchi: पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाले इंटरस्टेट गिरोह के सरगना समेत दो आरोपी को जामताड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी झारखंड, बंगाल, बिहार समेत कई राज्यों में तेल की चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है. गिरफ्तार आरोपी में यूपी के जोनपुर जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के बमनियाव बड़की डहिया निवासी अरविंद यादव और बंगाल के वर्धमान जिले के पांडेश्वर थाना क्षेत्र के हरिपुर कोलियरी संतोष पल्ली निवासी शेख नशिरूध्दीन का नाम शामिल है. आरोपी के पास से 2 पीसपाइप में लगने वाले भल्व, 12 नट बॉल्ट, आधा दर्जन एटीएम कार्ड और 2 मोबाइल व आधा दर्जन से अधिक सिम कार्ड पुलिस ने बरामद किया है. सोमवार को घटना की जानकारी देते हुए जामताड़ा एसपी ने बताया कि आईओसीएल के तहत पाइपलाइन से तेल चोरी के कांडों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी को कहा गया था. नाला थाना (कांड सं0 58/24) में दर्ज मामले में संलिप्त अपराधी गिरफ्तारी के लिए निरंतर छापामारी की जा रही थी. इसी क्रम में इस कांड में संलिप्त सरगना अरविंद यादव को गिरफ्तार किया गया. बता दे कि अरविंद यादव तेल पाइपलाइन से चोरी करने वाला प्रमुख तकनिकी अपराधी है. आरोपी नाला, आसनसोल, बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश इत्यादि क्षेत्रों के पाइपलाइन से तेल चोरी करने में प्रमुख तकनीकी सहयोग प्रदान करता रहा है. पूर्व में भी यह पाइपलाइन से तेल चोरी करने के आरोप में पं बंगाल से गिरफ्तार होकर जेल जा चूका है. वर्तमान समय में यह पूनः जेल से निकलकर तेल चोरी करने के लिए बंगाल एवं नाला क्षेत्र में रेखी कर रहा था. इसी क्रम में नाला पुलिस बंगाल निवासी सहयोगी शेख नसरूध्दीन के साथ गिरफ्तार किया.