Ranchi: रंगदारी देने में देरी करने वाले क्रेशर मालिक पर फायरिंग करने जा रहे गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के आधा दर्जन गुर्गा को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वही गिरफ्तार अपराधियो के पास से 3 पिस्तौल, 1 कट्टा, 3 गोली, 3 बाइक और 7 मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. मामले को लेकर पलामू के चैनपुर थाना में (कांड संख्या 246/2024) आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपी में चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी अशफाक खान, कुरैशी मोहल्ला निवासी फरहान कुरैशी उर्फ शैलू कुरैशी, गर्दा निवासी आशिफ अहमद उर्फ राजा खान, पांकी थाना क्षेत्र के कुश कुमार यादव, दीपक कुमार भुईया और सतबरबा थाना क्षेत्र के गुलशन कुमार विश्वकर्मा का नाम शामिल है. सोमवार को घटना की जानकारी देते हुए पलामू एसपी रेशमा नरेशन में बताया कि पलामू जिले में क्रेशर मालिकों को रंगदारी के लिए मिल रही धमकियों और 29 नवंबर की रात चैनपुर थाना क्षेत्र के डोकरा-चांदो स्थित क्रेशर पर हुई फायरिंग की घटना के सिलसिले में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. पुलिस की टीम निरंतर आसूचना संकलन और छापामारी कर रही थी. इसकी क्रम में रविवार को गुप्त सूचना मिली कि चैनपुर-सलतुआ रोड पर 5-6 व्यक्ति अवैध हथियारों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना पर पुलिस टीम धरती अहरा के पास तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियो ने स्वीकार किया कि वे सुजीत सिन्हा गैंग के लिए काम करते हैं और करसो स्थित क्रेशर मालिक द्वारा रंगदारी देने में देरी करने पर फायरिंग करने जा रहे थे. साथ ही उन्होंने 29 नवंबर को डोकरा-चांदो क्रेशर में फायरिंग की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उनके पास से घटना में लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.