Ranchi: राउरकेला से चतरा जा रही गुप्ता बस से सिमडेगा स्थित चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस गांजा बरामद किया है. वही दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह को बांसजोर ओपी स्थित चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान राउरकेला से चतरा की ओर जा रही गुप्ता बस में सवार रघुनाथ मलिक पिता-स्व चरण मलिक और रघुनाथ मलिक पिता-मनोरंजन मलिक को 3.900 किग्रा गांजा के साथ पकड़ा गया. दोनो आरोपी ओडीसा के कंधमाल जिले के बालिगुड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले है. इस संदर्भ में बांसजोर ओपी थाना (काण्ड सं0 69/24) में एनडीपीएस एक्ट के तहत् मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.