Ranchi: चाइबासा जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र के गीरू गांव में नक्सलियों ने दो लोगों की बेरहमी से गला काटकर हत्या का मामला सामने आया है. घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. मृतक में रवि पान और उसका एक साथी है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनो मृतक रविवार शाम 4 बजे के करीब गुदड़ी के बिरकेल पंचायत स्थित गीरू बालू घाट में अवैध रूप से ट्रैक्टर से बालू की ढुलाई कर रहा था. इसी दौरान 8 से 10 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद उग्रवादियो ने ट्रैक्टर को घेर लिया. दोनो को उग्रवादियों ने जमकर पीटा इसके बाद कुल्हाड़ी और अन्य धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि उग्रवादी अवैध बालू खनन और ढुलाई को रोकने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वही इलाके में पुलिस सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.