Ranchi: लातेहार जिले के मनिका जाने वाली मुख्य सड़क पर एस्सार पेट्रोल पम्प के सामने दुबे लाईन होटल के पास सड़क किनारे यूपी नम्बर के ट्रक (UP 25 AT 8248) में एक करोड़ से अधिक का डोडा बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि लातेहार से मनिका जाने वाली मुख्य सड़क पर एस्सार पेट्रोल पम्प के सामने दुबे लाईन होटल के पास सड़क किनारे EICHER कंपनी के ट्रक में बैगन लदा हुआ है. जिसके नीचे भारी मात्रा में पोस्ता के पौधे का डोडा लोड है. सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम एस्सार पेट्रोल पम्प के सामने दुबे लाईन होटल के पास पहुंचकर ट्रक की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में ट्रक में बैगन लदा हुआ पाया गया. बैगन को हटाने पर उसके नीचे प्लास्टिक के बोरे से डोडा बरामद किया गया. 53 बोरा में लोड 815.200 किग्रा डोडा का अनुमानित कीमत 1.22 करोड़ बताया जा रहा है.