Ranchi: गढ़वा के मझिआँव बाजार स्थित मोबाईल दुकान से करीब 16 लाख के मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी जीजा साला को पुलिस गिरफ्तार किया है. वही आरोपी साढू फिलहाल फरार है. गिरफ्तार अरोपी मे मझिआँव थाना क्षेत्र के भागोडीह निवासी कृष्णा चौधरी और मेराल थाना क्षेत्र के सोहबरीया निवासी साला मुकेश कुमार का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर दो बोरी में भरा सीलबंद सैमसंग, विवो, वनप्लस, आईक्यू, रियलमी, नथिंग इनफिनिक्स, पोको, रेडमी, मोटोरोला, ओप्पो, आईटेल कंपनी का 96 मोबाईल, कांड में चोरी गये 4 मोबाईल जिसका आरोपी उपयोग करता था और मोबाईल का 2 खाली डिब्बा पुलिस ने बरामद किया है. शुक्रवार को घटना की जानकारी देते हुए गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडे ने बताया कि <span;>13 नवम्बर की रात मझिआँव बाजार के माँ वैष्णवी मोबाईल दुकान में वेन्टीलेटर तोड़कर अज्ञात चोरों के द्वारा करीब 16 लाख कीमत के 105 पीस स्मार्टफोन चोरी किया गया था. घटना के संबंध दुकानदार सुमित कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर मझिआँव थाना (कांड सं0-112/2024) में मामला दर्ज किया गया. वही मामले के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ के नेतृत्य में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम अनुसंधान के क्रम में तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधियो का पता लगाने एवं मोबाईल की बरामदगी के लिए विभिन्न जगहों पर लगातार छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में कृष्णा कुमार चौधरी को पकड़ा गया.  उसके पास से चोरी किया गया विवो कंपनी का एक मोबाईल बरामद किया गया. पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इस घटना में उसका साला मुकेश कुमार वेन्टीलेटर तोड़कर दुकान में घुसकर दो बोरी मोबाईल चोरी किया तथा दोनों बोरी को मुकेश चौधरी तथा बसंत चौधरी अपने बाइक में साथ लेकर गये थे. पुलिस की टीम मुकेश कुमार के घर छापामारी कर मोबाईल से भरा हुआ एक बोरा बरामद किया. वही आरोपी मुकेश कुमार को पकड़ा गया. उसने पुलिस को बताया कि चोरी किया गया एक बोरा मोबाईल गढ़वा थाना क्षेत्र के ग्राम डटमा में बड़े जीजा बसंत चौधरी के घर में छिपा कर रखे हैं. पुलिस को टीम डटमा में बसंत चौधरी के घर पर छापामारी कर मोबाईल से भरा हुआ बोरा बरामद किया. आरोपी बसंत चौधरी फिलहाल फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed