Ranchi: गुमला, लोहरदगा, राँची से बाइक चोरी कर OLX पर बेचने वाले गिरोह का गुमला पुलिस ने उद्भेदन किया है. आधा दर्जन बाइक के साथ पांच अपराधी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी में गुमला थाना क्षेत्र के कोटाम निवासी महात्मा उराँव, नितेश उरॉव, शिवनगर निवासी सुरज कुमार, लोहरदगा जिले के हिहरी के रहने वाले अभय उरॉव और मुकेश उरॉव का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर आधा दर्जन बाइक, एक मोबाईल और दो फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिला कि शांति नगर में एक घर में चोरी का बाइक रखा हुआ है. सूचना पर शांति नगर में पुलिस किराये के मकान में रह रहे महात्मा उराँव तथा उनके सहयोगी नितेश उरॉव को छापेमारी कर पकड़ा. परिसर में खड़े तीन बाइक के बारे में पुछताछ करने पर दोनो ने बताया कि चोरी का बाइक है जिसे बेचने के लिए रखें हैं. तीनों बाइक का रजिस्ट्रेशन कार्ड सुरज कुमार को बनाने के लिए दिया गया है. साथ ही बताया कि लोहरदगा के अभय और मुकेश के पास और भी चोरी का बाइक है. इसके बाद पुलिस लोहरदगा के हिरही गाँव से अभय उराँव एवं मुकेश उरॉव को छापेमारी कर गिरफ्तार किया. इसके निशानदेही पर तीन चोरी का बाइक बरामद किया गया. पुलिस को पूछताछ में महात्मा उराँव ने बताया कि चोरी का मोटरसाईकिल को फर्जी कागजात बनाकर OLX के माध्यम से बेच देते हैं. बरामद बाइक गुमला लोहरदगा एवं राँची जिला के विभिन्न जगहों से चोरी किया गया है. बाइक का असली नम्बर प्लेट हटाकर मोबाईल से बाइक का नम्बर सर्च करके मोटरसाईकिल में लगा देते थे. तथा जो नम्बर चोरी के बाइक में लगाते थे वह नम्बर का गाडी मालिक के पास रहता था. सिर्फ गाडी मालिक का नाम व पता रजिस्ट्रेशन कार्ड में उतार देते थे तथा चोरी किये हुए बाइक का इंजन एवं चोचिस नम्बर भी फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड पर चढ़ा कर असली का रूप दे देते थे. जिससे कि खरीदने वाले को कार्ड में गाड़ी का नम्बर एवं इंजन चेचिस का नम्बर मिलाकर देखने पर सब सही लगता था.